सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4 (1) (ख) के अंतर्गत जानकारी

1. संगठन और कार्य
1.1 इसके संगठन, कार्य और कर्तव्यों के विवरण [धारा 4 (1) (ख) (इ)]
i. संगठन का नाम और पता
एपीडा
तीसरी मंजिल एन.सी.यू.आई बिल्डिंग,
3, सिरी सांस्थानिक क्षेत्र
अगस्त क्रांति मार्ग,
(खेल गांव के सामने)
नई दिल्ली-110016

ii. संगठन के प्रमुख
श्री अभिषेक देव, आईएएस
अध्यक्ष

iii. परिकल्पना, लक्ष्य एवं मुख्य उद्देश्य

परिकल्पना
वैश्विक बाज़ार में भारत को गुणवत्ता कृषि और खाद्य उत्पादों के आपूर्तिकर्ता के रुप में स्थापित करना।

लक्ष्य
भारत से कृषि निर्यात के विकास और संवर्धन के लिए एक ओर व्यापार और उद्योग के बीच एक अंतरफलक के रूप में कार्य करना और दूसरी ओर सामान्य लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार के रुप में कार्य करना तथा भारत से कृषि निर्यात का संवर्धन करना। वैश्विक विपणन की चुनौतियों को प्रभावी रूप से प्रतिक्रिया देने में व्यापार की सहायता करना। आपूर्ति पक्ष के मुद्दों को हल करने के लिए केंद्र और राज्यों में सरकारों के संस्थागत ढांचे के साथ नेटवर्किंग करना और बाजार पहुंच और 'ब्रांड इंडिया' की स्थापना के लिए लक्षित बाजारों में समान ढांचे के साथ काम करना।

मुख्य उद्देश्य
1 बाज़ार विकास
2 अवसंरचना का विकास
3 गुणवत्ता विकास

iv. कार्य और कर्तव्यः

पिछले तीन दशकों में एपीडा के कार्य विकसित हुए हैं। संगठन के अधिकांश कार्य एपीडा अधिनियम 1986 की धारा 10 के अनुसार किए जाते हैं। ऐसे अन्य कार्य हैं जो समय-समय पर विदेश व्यापार नीति के अनुसार किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने नियमों की विभिन्न आवश्यकताओं का निर्वहन करने के लिए उत्तरदायित्व भी प्रदान किए हैं।

एपीडा अधिनियम (देखें)

एपीडा अधिनियम की धारा 10 के अनुसार प्राधिकरण को निम्नलिखित कार्य सौंपे गए हैंः

क. सर्वेक्षण और व्यावहारिक अध्ययन के द्वारा संयुक्त उद्यमों के माध्यम से इक्विटी पूंजी में सहभागिता तथा अन्य अनुदानों के लिए वित्तीय तथा अन्य सहायता प्रदान करके निर्यात के लिए अनुसूचित उत्पादों से संबंधित उद्योगों का विकास;

ख. निर्धारित शुल्क का भुगतान करने पर अनुसूचित उत्पादों के निर्यातकों के रूप में व्यक्तियों का पंजीकरण करना;

ग. निर्यात के उद्देश्य से अनुसूचित उत्पादों के मानक और विशिष्टियां तय करना;

घ. बूचड़खानों, प्रसंस्करण संयंत्रों, भण्डारण परिसरों, वाहनों अथवा ऐसे अन्य स्थानों जहाँ ऐसे उत्पाद रखे या संभाले जाते हैं में मांस उत्पादों का निरीक्षण करना जिससे कि ऐसे उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके;

ङ. अनुसूचित उत्पादों की पैकेजिंग में सुधार;

च. विदेशों में अनुसूचित उत्पादों के विपणन में सुधार;

छ. निर्यातोन्मुखी उत्पादन को बढ़ावा देना और अनुसूचित उत्पादों का विकास करना;

ज. अनुसूचित उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण पैकिंग विपणन अथवा निर्यात में प्रवृत कारखानों अथवा संसाधनों के स्वामियों अथवा अनुसूचित उत्पादों से संबंधित किसी मामले में निर्धारित किए गए किन्हीं अन्य व्यक्तियों से आंकड़ों का संग्रह करना और इस तरह संग्रह किए गए आंकड़ों अथवा उनके किन्ही अंशो अथवा उनके उद्धरणों को प्रकाशित करना;

झ. अनुसूचित उत्पादों से संबंधित उद्योगों के विभिन्न पहलूओं में प्रशिक्षण प्रदान करना; ;

ञ. निर्धारित किए गए ऐसे अन्य मामले

एपीडा अधिनियम की धारा 10 के अनुसार प्राधिकरण को निम्नलिखित कार्य सौंपे गए हैंः

वर्तमान में लागू किसी भी कानून को प्रतिकूल रुप से प्रभावित किए बिना यह प्राधिकरण का कर्तव्य होगा कि भारत या भारत से बाहर विशेष उत्पादों से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकारों के पंजीकरण और संरक्षण के लिए ऐसे उपाए किए जाए जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।

विदेश व्यापार नीति (एफ.टी.पी) के अनुसार निर्दिष्ट किए गए कार्य

सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य कार्यः
एपीडा को संगठन को दिए गए आदेश के अतिरिक्त निम्नलिखित उत्तरदायित्व सौंपे गए हैंः

v. संगठन चार्टः संलग्नक 1.

1.2 अधिकारियों और कर्मचारियों के अधिकार एवं दायित्व [धारा 4(1) (ख)(ii)]
i.अध्यक्ष, प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी हैं। अध्यक्ष के अधिकार एवं दायित्व इस प्रकार हैंः-
(क) प्राधिकरण के सचिव, अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश मंजूर करना।
(ख) प्राधिकरण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कर्तव्य निहित करेगा और ऐसा परिवेक्षण करेगा और ऐसा अनुशासनिक नियंत्रण रखेगा जो आवश्यक हो
(ग) आक्समिक व्यय, प्रदाय और सेवा तथा प्राधिकरण के कार्यालय के कार्यकरण के लिए अपेक्षित वस्तुओं के क्रय के लिए मंजूरी देना।
ii.केंद्र सरकार ने प्राधिकरण में एक सचिव की भी नियुक्ति की है जो निर्धारित अधिकारों एवं दायित्वों अथवा उन्हें अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्वों के अनुरूप करते है । सचिव के दायित्व निम्नलिखित हैः
(क) प्राधिकरण की सभी अधिवेशनों में उपस्थित होगा और प्राधिकरण के विनिश्चयों को कार्यान्वित करने में अध्यक्ष की सहायता करना।
(ख) प्राधिकरण के अधिवेशनों की कार्यावाहियों और उन अधिवेशनों में किए गए विनिश्चयों का समुचित अभिलेख रखेगा।
(ग) अधिनियम के अध्याय ईईई के उपबंधों के अनुसार में निर्यात-कर्ताओं के रजिस्टर का समुचित अभिलेख रखना।
(घ) प्राधिकारण की ओर से अधिनियम के अधीन प्राप्त के किए गए सब धन के लिए रसीद जारी करना।
(ङ) प्राधिकरण की प्राप्तियों और व्यय का लेखा रखना या रखवाना; और
(च) प्राधिकरण के कार्यकरण के संबंध में वार्षिक रिपोर्ट का प्रारुप तैयार करने और उसे प्राधिकरण द्वारा अनुमोदन के पश्चात् न हो केंद्रीय सरकार को प्रस्तुत करने के लिए उत्तरदायी होना।
iii अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्य निर्धारण संलग्नक-1
1.3निर्णय लेने की प्रक्रिया में पालन किए जाने वाली प्रक्रिया [धारा(1)(ख)(iii)]
संगठनात्मक संरचना के अनुसार संलग्नक 1

1.4 कार्यों के निर्वहन के लिए मानदण्ड [धारा 4(1)(ख) (iv)]
एपीडा ने विभिन्न कार्यों को निर्वहन के लिए निम्नलिखित मानदण्ड निर्धारित किए हैंः
क. एपीडा पंजीकरण प्रक्रिया (आर.सी.एम.सी) संलग्नक 2
ख. एपीडा वित्तीय सहायता योजनाएं संलग्नक 3
ग. शिकायत निवारण की प्रक्रिया
1.5 निर्वहन कार्यों के लिए नियम, विनियम, निर्देश मैनुअल और रिकॉर्ड [धारा 4(1)(ख)(v)]
 

ग. एपीडा चिकित्सा उपस्थिति नियम संलग्नक 5

ग. एपीडा चिकित्सा उपस्थिति नियम संलग्नक 5

सेवा/आचरण नियम

एपीडा द्वारा नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के संबंध में, वेतन और भत्ता, अवकाश और सेवा की अन्य शर्तें, जिनमें सेवानिवृत्ति की आयु और अन्य सुविधाएं जैसे वेतन अग्रिम, वाहन क्रय अग्रिम, आवास निर्माण और इसी तरह की अन्य सुविधाएं शामिल हैं, प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी के संबंध में, यदि इन विनियमों में या अन्यथा कोई प्रावधान नहीं किया गया है, तो उक्त को ऐसे नियमों और विनियमों के अनुसार विनियमित किया जाएगा, जैसा कि इन स्थानों पर तैनात संबंधित ग्रेड या स्थिति के केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होता है (विनियमन सं. 32, एपीडा विनियम का अध्याय Vईई)।

तदनुसार, एपीडा के कर्मचारी समय-समय पर लागू आचरण नियमों सहित सेवा मामलों से संबंधित डीओपीटी नियमों/आदेशों/निर्देशों द्वारा अधिशासित होते हैं।

 

1.6 प्राधिकरण द्वारा उसके नियंत्रण में रखे गए दस्तावेजों की श्रेणियां [धारा 4 (1) (ख) (vi)]
दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण जो उसके द्वारा या उसके नियंत्रण में हैं (पुस्तकालय में उपलब्ध)
क. एपीडा अनुसूचित उत्पादों के लिए उत्पादन और पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन पर मैनुअल
ख. कृषि निर्यात क्षेत्र की स्थापना कैसे की जाए
ग. कृषि निर्यात क्षेत्र पर रिपोर्ट
घ. एपीडा अध्ययनों की सूची

1.7 सार्वजनिक प्राधिकरण के हिस्से के रूप में गठित बोर्ड, परिषद्, समितियां और अन्य निकाय [धारा 4(1)(ख)(viii)]

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण।

संलग्नक 6 पर एपीडा प्राधिकरण सदस्यों की वर्तमान स्थिति उपलब्ध है।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम 1985 के अध्याय 2 के अनुसार एपीडा अधिनियम एपीडा वेबसाइट www.apeda.gov.in पर “कॉर्पोरेट सूचना” ऑइकन के अंतर्गत उपलब्ध है।

ग. जिन तिथियों से गठित किया गया

संलग्नक 6 की सूची के अनुसार

घ. अवधि / कार्यकाल

संलग्नक 6 की सूची के अनुसार

ङ. शक्तियां एवं कार्य

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम 1985 के अध्याय 2 के अनुसार इन बैठकों और मिनट का कार्यवृत्त वर्तमान में सामान्य जन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

मीटिंग एवं मिनट्स को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

1.8 अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्देशिका [धारा 4(1) (ख) (ix)]

क. अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्देशिका संलग्नक 7

1.9 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, मुआवजे की प्रणाली सहित [धारा 4(1) (ख) (x)]

अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक संलग्नक-8 पर उपलब्ध है

1.10 जनसूचना अधिकारियों का नाम, पदनाम और अन्य विवरण [धारा 4 (1) (ख) (xvi)]

संलग्नक 9

1.11 कर्मचारियों की संख्या जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है (धारा 4(2))

शून्य

1.12 आर.टी.आई की समझ को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम (धारा 26)

(i) केंद्रीय सूचना आयोग, सीआईसी भवन, बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली के सेमिनार हॉल में शुक्रवार 15 मार्च 2024 को आयोजित आरटीआई पर पारस्परिक संवाद कार्यक्रम में श्री सौरव अग्रवाल, सीपीआईओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

(ii) निम्नलिखित सहभागियों को सक्षम बनाने हेतु एक-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गयाः

  • आरटीआई 2005 अधिनियम के मूल प्रावधानों को समझना।
  • नागरिकों से प्राप्त आरटीआई आवेदनों को बेहतर ढंग से संभालने के लिए सरकारी अधिकारियों/पीआईओ/एफएए को तैयार करना।
  • बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए आधुनिक आईटी प्रथाओं के साथ कार्यालय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना।

(iii) उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए नामित एपीडा अधिकारी निम्नानुसार हैंः

श्री सौरभ अग्रवाल, सीपीआईओ

1.13 स्थानांतरण नीति और स्थानांतरण आदेश [F No. 1/6/2011- IR dt. 15.4.2013]

अधिकारियों को कार्यालय की आवश्यकता के अनुसार और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ सार्वजनिक हित में स्थानांतरित किया जाता है। 

1.14 पिछले तीन वर्षों में स्थानांतरण आदेश ( देखें)

2. बजट और कार्यक्रम

2.1 सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्यय और संवितरण आदि पर रिपोर्ट सहित प्रत्येक एजेंसी को आवंटित बजट [धारा 4(1)(ख)(xi)]

वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एपीडा को बजट आवंटन का विवरण संलग्नक 10 में दर्शाया गया है।

वार्षिक लेखा रिपोर्ट में वितरण का विवरण एपीडा वेबसाइट www.apeda.gov.in के कोर्पोरेट सूचना ऑइकन के उपशीर्ष वार्षिक रिपोर्ट पर उपलब्ध है।

2.2 विदेशी और घरेलू दौरे (F. No. 1/8/2012- IR dt. 11.9.2012)

क. बजटः बाजार विकास योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान 34.90 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं।

ख. वर्ष 2023-24 के दौरान संगठन के प्रमुख द्वारा किए गए विदेशी और घरेलू दौरे

विदेशी दौरे के तहत

क्र.सं.इवेंट का नामस्थानतिथियांप्रस्तावित बजटसहभागी अधिकारी
2023-2024
1सियाल फूड कनाडा और बीएसएम, कनाडाकनाडा9 - 11 मई 202396.20 लाख रु.1- डॉ . तरुण बजाज , निदेशक 
2- श्रीमती रेखा मेहता, उप महाप्रबंधक
2सियोल फूड एंड होटल, दक्षिण कोरियादक्षिण कोरिया30 मई – 6 जून 2023161 लाख रु.1- श्री यू.के वत्स,  महाप्रबंधक  
2-  श्री  आर पी नायडू, सहायक महाप्रबंधक
3बिग सेवन, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका18 - 20 जून 2023162 लाख रु.1- श्रीमती रोजलीन,  सहायक महाप्रबंधक
2- श्री  लोकेश गौतम,  सहायक प्रबंधक
4समर फैंसी फूड शो, न्यूयॉर्क, यूएसएअमेरिका25 - 27 जून 2023245 लाख रु.1- श्री आर. रविंद्रा,  महाप्रबंधक 
2-  श्रीमती  मीना सिंह,  सहायक महाप्रबंधक
5फूड एंड होटल शो, जकार्ता, इंडोनेशियाइंडोनेशिया25 – 28 जुलाई 2023182 लाख रु.1- श्री वी .के. विद्यार्थी ,  महाप्रबंधक 
2-  श्री मान प्रकाश विजय,  उप महाप्रबंधक
3- श्री विष्णु सारस्वत,  सहायक प्रबंधक
6वियतफ़ूड एंड बेवरेज, हो ची मिन्ह, वियतनामवियतनाम10 - 12 अगस्त 2023 88 लाख रु.1- सुश्री मधुमति एंड्रू, प्रबंधक
2- श्री कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक
7फाइन फ़ूड, सिडनी, ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया11 - 14  सितम्बर  2023197 लाख रु.1- डॉ. तरुण बजाज,  निदेशक
2-  श्री प्रशांत वाघमारे,  उप महाप्रबंधक
8वर्ल्ड फूड मॉस्को और बायर सेलर मीट, मॉस्को, रूसरूस19 - 22 सितम्बर 2023204 लाख रु.1- डॉ . सुधांशु , सचिव
2- श्री सी .एस. दुदेजा सहायक महाप्रबंधक
9अनूगा फूड फेयर, जर्मनीजर्मनी7 - 11 अक्टूबर 2023396 लाख रु.1- डॉ. तरुण बजाज,  निदेशक  
2- श्रीमती रेखा मेहता, उप महाप्रबंधक
10सऊदी एग्रो फ़ूड, रियाद, सऊदी अरबसऊदी अरब23 - 26 अक्टूबर 2023157 लाख रु.1- श्री एन सी लोहकरे,  उप महाप्रबंधक
2-  श्री धर्मा राव, सहायक महाप्रबंधक
11गल्फूड 2024, दुबई, यूएईयूएई19 - 23 फरवरी 2024400 लाख रु.1- अध्यक्ष, एपीडा
2- डॉ. सुधांशु, सचिव
3- डॉ . सी .बी. सिंह ,  उप महाप्रबंधक
12नेचुरल प्रोडक्ट एक्सपो वेस्ट, अनाहिम, यूएसएअमेरिका12 - 16  मार्च 2024200 लाख रु.सुश्री  रीबा अब्राहम,  उप महाप्रबंधक
13इंटरनेशनल फूड एंड ड्रिंक इवेंट (आईएफई), लंदन, यूनाइटेड किंगडमयूनाइटेड किंगडम25 - 27 मार्च 2024125 लाख रु.1-  श्री मान प्रकाश विजय,  उप महाप्रबंधक
2-  श्री हरप्रीत सिंह,  सहायक महाप्रबंधक

2.3 सब्सिडी कार्यक्रम के निष्पादन की प्रणाली [धारा 4(इ)(ख)(xii)]

एपीडा वेबसाइट www.apeda.gov.in के अंतर्गत ‘योजना’ शीर्ष पर उपलब्ध एपीडा वित्तीय सहायता के अनुसार

2.4 विवेकपूर्ण और गैर विवेकाधीन अनुदान [F. No. 1/6/2011-IR dt. 15.04.2013]

लागू नहीं है

2.5 रियायतों के प्राप्तकर्ताओं के विवरण, सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा दिए गए प्राधिकरणों की विशिष्टियां [धारा 4(1) (ख) (xiii)]
क. बासमती चावल हेतु संविदा पंजीकरण
ख. बूचड़खाने/ मांस प्रसंस्कृत संयंत्र के लिए पंजीकरण प्रमाण-पत्र
ग. पैक हाउस
घ. मूंगफली प्रसंस्करण इकाई मान्यता

2.6 सीएजी और पीएसी पैरा (एफ नंबर 1/6/2011-आईआर दिनांक 15.4.2013)
2022-23 पर वार्षिक लेखा रिपोर्ट

3. प्रचार और सार्वजनिक इंटरफ़ेस

3.1 [धारा 4(1)(ख))(vii)] [दिनांक 15.04.2013 की फाइल सं.1/6/2011-आई.आर] के नीति या कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श या प्रतिनिधित्व के लिए किसी भी व्यवस्था के लिए विवरण

संसद के तीन सदस्य (लोकसभा द्वारा निर्वाचित दो सदस्य और राज्य परिषद द्वारा निर्वाचित एक सदस्य) और एपीडा के विभिन्न अनुसूचित उत्पादों के निर्यातकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बारह सदस्यों को प्राधिकरण के सदस्यों के रूप में चयनित किया जाएगा। एपीडा नीतियों के संविन्यास और कार्यान्वयन के लिए पत्रकों, फैक्स, ईमेल, मीटिंग आदि के माध्यम से निर्यातकों के साथ नियमित रूप से सम्पर्क में रहता है।

i. शिकायत निवारण हेतु कार्यालय आदेश संलग्न है
ii. एपीडा वेबसाइट (www.apeda.gov.in)

3.2 क्या जनता को प्रभावित करने वाले नीतियों/ निर्णयों की सूचना दी गई है [धारा 4(1) (ग)]

एपीडा वेबसाइट पर महत्वपूर्ण जानकारी/नीतियां निम्नलिखित लिंक में उपलब्ध हैं

3.3 व्यापक रूप से और ऐसे रूप और तरीके से जानकारी का प्रसार जो जनता के लिए सुलभ हों [धारा 4(3)]

हां इंटरनेट (वेबसाइट) www.apeda.gov.in

3.4 सूचना पुस्तिका / पुस्तिका के अभिगम्यता का रूप [धारा 4(1)(ख)]

एपीडा वेबसाइट और इन हाउस पुस्तकालय

3.5 क्या सूचना पुस्तिका / पुस्तिका निःशुल्क उपलब्ध है [धारा 4(1)(ख)]

निःशुल्क

4. ई-गवर्नन्स

4.1 सूचना पुस्तिका / पुस्तिका किस भाषा में उपलब्ध है[दिनांक 15.04.2013 की फाइल सं. 1/6/2011-आई.आर]

एपीडा की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट एपीडा वेबसाइट (https://apeda.gov.in)पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। (अंग्रेजी, हिंदी)

4.2 सूचना पुस्तिका / पुस्तिका को इससे पहले कब अद्यतन किया गया था? [दिनांक 15.04.2013 की फाइल सं. 1/6/2011-आई.आर]

अप्रैल 2018

4.3 इलैक्टॉनिक रूप में उपलब्ध सूचना [धारा 4(1)(ख) )(xiv)]

निम्नलिखित सूचना इलैक्टॉनिक रूप में उपलब्ध हैः

1. वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट

2. वार्षिक लेखा रिपोर्ट

3. वित्तीय सहायता योजना

4. एग्रीएक्सचेंज पोर्टल

5. नागरिक चार्टर

6. व्यापार सूचनाएं

7. इवेन्ट्स और व्यापार मेलों की सूची

8. व्यापार इवेन्ट्स पर रिपोर्टें

9. व्यापार पूछताछ

10. देशों पर व्यापार सूचना

11. मान्यता प्राप्त योजनाएं

12. मान्यता प्राप्त संगठन

13. निर्यात प्रक्रियाएं

14. आयातक देशों के अधिनियम

15. एगमार्क मानक और कार्यप्रणाली

16. मान्यता प्राप्त पैकहाउस

17. एबेटॉयर और मांस प्रसंस्करण संयंत्र

18. निर्यात हेतु मानक संचालन प्रक्रियाएं

सभी दस्तावेज़ एपीडा वेबसाइट https://apeda.gov.in पर उपलब्ध है।
4.4 सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण [धारा4(1)(ख) (xv)]

इस जानकारी को एपीडा वेबसाइट, इन हाउस पुस्तकालय और ई-मेल आदि जैसे प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

सुविधा का कार्य-समयः

एपीडा वेबसाइट (www.apeda.gov.in) – 24 x 7

एपीडा पुस्तकालय – सोमवार से शुक्रवार (कार्य दिवस) प्रातः 9.30 से सायं 5.00 बजे

संपर्क व्यक्ति और संपर्क विवरण (फोन, फैक्स ई-मेल)

एपीडा अधिकारी का नाम और संपर्क विवरण एपीडा वेबसाइट www.apeda.gov.in के ‘कॉर्पोरेट सूचना’ शीर्ष पर उपलब्ध है। (देखें )

4.5 धारा 4(इ) (ख)(xvii) के तहत निर्धारित की जा सकने वाली ऐसी अन्य जानकारी

क. शिकायत निवारण तंत्र

ख. एपीडा की लोक शिकायत और उसके निवारण के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली है। (देखें)

ग. आर.टी.आई की त्रैमासिक रिपोर्ट पर जानकारी निम्नलिखित 4.6 पर उपलब्ध है।

घ. योजनाओं/ परियोजनाओं/ कार्यक्रमों की सूचीः संबंधित विभाग के साथ विवरण उपलब्ध है।

ड. वार्षिक रिपोर्टः वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट (देखें), वार्षिक लेखा रिपोर्ट (देखें)

च. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यूस) : (देखें)

छ. नागरिक चार्टरः (देखें)

4.6 आर.टी.आई आवेदनों और अपील की प्राप्ति और निपटान [दिनांक 15.04.2013 की फा.सं. 1/6/2011-आई.आर]

सूचना का अधिकार (आर.टी.आई) अधिनियम 2005 के कार्यान्वयन पर केंद्रीय सूचना आयोग को त्रैमासिक रिपोर्ट

आरटीआई वार्षिक रिपोर्ट - 2023-2024

(i) प्राप्त एवं निस्तारित आवेदनों का विवरण

 

 अन्य प्राधिकरणों से प्राप्त आवेदनों की सं .अन्य कार्यालयों में स्थानांतरण सहित तिमाही के दौरान प्राप्तअन्य को स्थानांतरित मामलों की सं .उत्तर दिये गये अनुरोध2023-2024
 11851681अप्रैल-जून
 23532449जुलाई -सितम्बर
 13541258जुलाई -सितम्बर
 13481347जनवरी-मार्च
कुल6024065235 

(ii) प्राप्त अपीलों और जारी आदेशों का विवरण

 अन्य प्राधिकरणों से प्राप्त आवेदनों की सं .अन्य कार्यालयों में स्थानांतरण सहित तिमाही के दौरान प्राप्तअन्य को स्थानांतरित मामलों की सं .उत्तर दिये गये अनुरोध2023-2024
 0909अप्रैल-जून
 0303जुलाई -सितम्बर
 0301अक्टूबर -दिसम्बर
 0507जनवरी-मार्च
कुल 27027 

4.7 संसद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर [धारा 4(1)(घ) (2)]

इनपुट के लिए 2022-23 के दौरान प्राप्त संसद प्रश्नः 208 (देखें)

इनपुट के लिए 2021-22 के दौरान प्राप्त संसद प्रश्नः 275 (देखें)

इनपुट के लिए विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से एपीडा द्वारा संसद प्रश्न प्राप्त किए जाते हैं।.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार एपीडा द्वारा इनपुट प्रदान किए जाते हैं। अंतिम उत्तर संबंधित मंत्रालयों द्वारा भेजा जाता है।

5. निर्धारित जानकारी

5.1 ऐसी अन्य जानकारी निर्धारित की जा सकती है [एफ.सं. 1/2/2016-आईआर दिनांक 17.8.2016, एफ.सं. 1/6/2011-आईआर दिनांक 15.4.2013]

श्री सौरव अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक,

प्रभारी, आरटीआई विभाग एवं केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ)

 

(क) वर्तमान जन सूचना अधिकारी (पी.आई.ओ) तथा प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफ.ए.ए)

(i) नाम एवं विवरण

क्र.सं.

प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफएए) का नामम

पदनाम / कार्यालय का पता और संपर्क विवरणपता
मोबाइल नं.
विषय
1.श्री वी. के. विद्यार्थी
महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई 
दिल्ली - 110 016, भारत 
दूरभाष : +91-11- 41486016
ई-मेल:: vkvidyarthi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in 
9953001967सामान्य अवसंरचना, जीआई उत्पादों का संवर्धन, प्राकृतिक उत्पाद, सब्जियों के बीज, औषधीय और सुगंधित पौधे, हिंदी राजभाषा, बाजार अभिगमन IV
2.डॉ. सुधांशु

सचिव

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई 
दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91-11-41486017 
ई-मेल: sudhanshu[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

9920437633कार्मिक और प्रशासनिक, बजट और वित्त, पशु उत्पाद, प्रसंस्कृत खाद्य, पंजीकरण, सांविधिक, सी एंड आई, व्यापार मेले, कृषि निर्यात नीति, लोजिस्टिक्स, संसद प्रश्न, पुस्तकालय, एमओयू का कार्यान्वयन, निर्यात और एनईआर के लिए स्टार्ट-अप सुविधा, सीवीओ, बाजार आसूचना, बाजार अभिगमन III
3.डॉ. शाश्वती बोस
महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91-11-41486017 
ई-मेल: saswatibose[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
8588820105जैविक उत्पाद (विनियामक), गुणवत्ता, आरटीआई, डब्ल्यूटीओ, एसपीएस, टीबीटी, शिकायत, वीआईपी संदर्भ, सीआईएम डैशबोर्ड, बाजार अभिगमन- I (नाफ्ता और एलए)
4.श्रीमती विनीता सुधांशु
महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 26516245
ई-मेल: vinitas[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
 फल और सब्जियों के बीज सहित एफएफवी, पुष्पकृषि, औषधीय और सुगंधित पौधे, अनाज, जैविक उत्पाद (संवर्धन), पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) - जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाजार अभिगमन- II (ईयू)
क्र.सं.
लोक सूचना अधिकारी (पीआईओ) का नामम
पदनाम / कार्यालय का पता और संपर्क विवरणलय का पता
विषय
1.श्री मान प्रकाश विजय
उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91-11- 43451257
ई-मेल:  mpvijay[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
सी एंड आई, प्रसंस्कृत खाद्य, क्षेत्रीय कार्यालय - गुजरात और राजस्थान बाजार अभिगमन (सीआईएस देश)
2.श्री बिद्युत कुमार बरुवा

उप महाप्रबंधक 
 

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण

(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 20867002
ई-मेल : bbaruah[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय त्रिपुरा और मिजोरम, जीआई, प्राकृतिक उत्पाद संवर्धन, बाजार अभिगमन (दक्षिण लैटिन अमेरिका)
3.श्रीमती रीबा अब्राहम

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण

(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत


दूरभाष : +91- 011- 41486013
ई-मेल:  reeba[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in,

ताजे फल और सब्जियां, पुष्पकृषि, गुणवत्ता, बाजार अभिगमन (ईयू देश, यूके और यूरोप के शेष गैर ईयू देश), डब्ल्यूटीओ, एसपीएस, टीबीटी और द्विपक्षीय बैठकें
4.श्री पी.पी. वाघमारे

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
चौथी मंजिल, यूनिट नंबर 3 और 4,
बैंकिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग नंबर II,
सेक्टर 19/ए, वाशी 
नई मुंबई-400 705


दूरभाष : 91- 022-27840949 /27845442 /27840350
ई-मेल: ppwaghmare[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय मुम्बई
5.श्रीमती सुनीता राय

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण

(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
 


दूरभाष : +91-11-41486013, 20863919, 20867008, 20867007
ई-मेल: sunita[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

जैविक उत्पाद, पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर), क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी (प्रशासनिक मुद्दे)
6.डॉ. सी बी सिंह

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
एम.टी. 01-04, ए ब्लॉक तीसरी मंजिल, दीन दयाल हस्तकला संकुल व्यापार सुविधा केंद्र ब्लॉक स्टेडियम रोड, बड़ा लालपुर, चांदमारी वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221003
दूरभाष: +91- 0542-2979288

ई-मेल: povaranasi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, cbsingh[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

स्टार्ट अप, एफपीओ, निर्यात सुविधा केंद्र और क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं बिहार)
7.श्री नागपाल लोहकरे

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण

(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 26534175
ई-मेल:  nagpal[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

बीईडीएफ
8.श्रीमती रजनी अरोड़ा

उप महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 26850877 
ई-मेल : rajni[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

कार्मिक, बाजार अभिगमन (एनईए देश)
9.श्रीमती सिम्मी उण्णिकृष्णन

सहायक महाप्रबंधक

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 26534175
ई-मेल : simi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

एमओसीएंडआई और एमओए से प्राप्त सामान्य संदर्भों के लिए एफटीए, समन्वय प्रकोष्ठ, संसद प्रश्न, प्रसंस्कृत खाद्य (ग्राउंडनट्स, प्रसंस्कृत फल और सब्जियां, मेवे, अनाज से निर्मित उत्पाद, विविध उत्पाद और अन्य।  बाजार अभिगमन (अफ्रीका)
10.श्री सौरव अग्रवाल

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत

ई-मेल: saurav[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

आरटीआई विभाग, ईपीएफ/वार्षिकी मामले और बाजार अभिगमन (आसियान देश)
11.श्री सी एस दुदेजा

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष: +91- 011- 41486013

ई-मेल: csdudeja[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

अनाज
12.श्रीमती शोभना कुमार

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
5वीं मंजिल, 'बी' विंग, शास्त्री भवन, हैडोज रोड, थाउजेंड लाइट्स वेस्ट, नुंगमबक्कम, चेन्नई 600006
दूरभाष:  +044-29500249, 29500247

 

ई-मेल: shobana[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई
13.श्रीमती मीना सिंह

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 011- 41486013

ई-मेल: meenasingh[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

व्यापार मेले, बाज़ार अभिगमन (दक्षिण एशिया-बांग्लादेश, नेपाल, ईरान, श्री लंका, भूटान, मालदीव)
14.श्री आर पी नायडू

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तेलंगाना 
कमरा नं. 908, 9वीं मंजिल, सी.जी.ओ. टावर्स,
कावडीगुडा, सिकंदराबाद - 500080
दूरभाष:  +91- 040-24745940, 24745947 
ई-मेल: rpnaidu[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

विशाखापट्नम 
दूसरी मंजिल, उद्योग भवन परिसर, 
वी.एम.डी.आर.ए. सिरिपुरम सर्कल 
विशाखापत्तनम-530003 आंध्र प्रदेश

ई-मेल: rpnaidu[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद, क्षेत्रीय कार्यालय विशाखापत्तनम
15.श्रीमती रोजलीन

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत

दूरभाष : +91- 011- 41486013

 

ई-मेल: roselin[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

पंजीकरण, सांविधिक, विधि और क्षेत्रीय कार्यालय
16.श्री एस के मंडल

सहायक  प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
चौथी मंजिल, मयूख भवन, विधान नगर,
साल्ट लेक, सेक्टर 2,

कोलकाता-700 091 
दूरभाष : +91- 033-23378363

 

ई-मेल: apedakol[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता,  प्रसंस्कृत खाद्य (मखाना)
17.श्री हरप्रीत सिंह

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 011- 41486019, +91-172-3503265 / 3528388

ई-मेल: harpreet[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

प्रसंस्कृत खाद्य (मादक पेय), क्षेत्रीय कार्यालय चडीगढ़, प्रशासनिक
18.श्रीमती पूनम कपूर
सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 41486013
ई-मेल:   poonam[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
प्राकृतिक उत्पाद, हिंदी राजभाषा, पीआर
19.श्री धीरेन्दर कुमार
सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण   (एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत

दूरभाष : +91- 033-23378363
ई-मेल: dhirender[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, बाजार अभिगमन (जीसीसी देश, ओशिनिया - ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड)
20.श्री यू धर्मा राव

सहायक महाप्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
(एपीडा)
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
बैंगलुरु
पहली मंजिल, बीजा भवन बेल्लारी रोड, हेब्बाल बेंगलुरु - 560024 दूरभाष: - +91- 080-23419272 /29731200 /29731206
ई-मेल: udharmarao[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in 
कोच्चि 
कमरा नं. 4 सी, चौथी मंजिल, 'सुगंधा भवन', स्पाइस बोर्ड कार्यालय, एन.एच.बाई पास, पलारीवट्टोम, पी.ओ. कोच्चि- 682025, केरल

दूरभाषः - +91- 0484 - 2987200/2987201
ई-मेल: udharmarao[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedakochi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

क्षेत्रीय कार्यालय बैंगलुरु और कोच्चि
21.श्री संदीप साहा

सहायक प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
( एपीडा )
( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : 91- 11- 41486013

ई-मेल:  sandeep[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
 

सब्जियों के बीज, औषधीय और सुगंधित पौधे, क्षेत्रीय कार्यालय, जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख
22.श्री कुमार गौतम

सहायक प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
( एपीडा )
( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : 91- 11- 41486013

ई-मेल:  kgautam[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

बजट और वित्त
23.श्री शिशुपाल रावत

सहायक प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
( एपीडा )
( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 26513204

 ई-मेल : ssrawat[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

पुस्तकालय
24.श्री निशांत बंसोड़

सहायक प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
( एपीडा )
( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 41486013

ई-मेल : nishant[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

सामान्य अवसंरचना
25.श्री दीपक डी.ए.

सहायक प्रबंधक
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्रधिकरण
( एपीडा )
( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
तीसरी मंजिल, एन.सी.यू.आई. बिल्डिंग, 3 सीरी सांस्थानिक क्षेत्र,
अगस्त क्रांति मार्ग, (खेल गांव के सामने), नई दिल्ली - 110 016, भारत
दूरभाष : +91- 11- 41486013

ई-मेल : deepak[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

पशु उत्पाद विभाग

(ख) दिनांक 01/08/2022 तक पूर्व सीपीआईओ एवं एफएए

(ii) स्वैच्छिक प्रकटीकरण के तृतीय पक्ष के लेखा परीक्षा का विवरण

 

(क) वर्ष 2022-2023 में किए गए लेखापरीक्षा की तिथि - 18.10.2023

 

(ख) वर्ष 2022-2023 में किए गए लेखा परीक्षा की रिपोर्ट

 

क्षेत्रीय कार्यालय :

नामपतासंपर्क विवरण
श्री बी के बरुवा
क्षेत्रीय प्रभारी
त्रिपुरा और मिजोरम 
भूतल, बागवानी और मृदा संरक्षण निदेशालय, त्रिपुरा सरकार पैराडाइज चौमहानी, अगरतला-799001
फोन नं. - +91- 011- 20867002 
ई-मेल - bbaruah[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्रीमती सुनीता राय
क्षेत्रीय प्रभारी
गुवाहाटी
हाउसफेड कॉम्प्लैक्स, वेस्ट एंड ब्लॉक बिल्डिंग, चौथी मंजिल, बेल्टोला-बासिस्था रोड, दिसपुर, गुवाहाटी, असम पिन - 781006
 
फोन नं. +91- 011- 41486019
ई-मेल - sunita[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री प्रशांत वाघमारे
क्षेत्रीय प्रभारी
मुम्बई 
चौथी मंजिल, यूनिट नं. 3 एवं 4, बैंकिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग नं.॥ सेक्टर 19/ए, वाशी, नई मुम्बई - 400 705
फोन नं. - +91- 022-27840949 /27845442 /27840350 
फैक्स +91- 022-27842273
ई-मेल - ppwaghmare[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
डॉ. सी.बी. सिंह 
क्षेत्रीय प्रभारी
वाराणसी (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार)
एम.टी. 01-04, ए ब्लॉक तीसरी मंजिल दीन दयाल हस्तकला संकुल व्यापार
सुविधा केंद्र ब्लॉक स्टेडियम रोड, बड़ा लालपुर, चांदमारी वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221003
फोन नं. - +91- 0542- 2979288 
ई-मेल - cbsingh[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, povaranasi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री धीरेन्दर कुमार
क्षेत्रीय प्रभारी
भोपाल
तृतीय तल, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन 75 अरेरा हिल्स, केंद्रीय विद्यालय नं.-1 के सामने, भोपाल, मध्य प्रदेश- 462011
फोन नं. - +91-0755-4700764 
ई-मेल - dhirender[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedabho[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री हरप्रीत सिंह
क्षेत्रीय प्रभारी
चंडीगढ़ 
प्लॉट नं. 2ए, सैक्टर 28ए, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ -160002
फोन नं. +91-172-3503265 / 3528388
ई-मेल - harpreet[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedachd[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्रीमती शोभना कुमार
क्षेत्रीय प्रभारी
चेन्नई 
5वीं मंजिल, बी विंग शास्त्री भवन, नुंगमबक्कम, चेन्नई - 600006
फोन नं. - +044-29500249 / 29500247
ई-मेल - shobana[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedachn[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री प्रशांत वाघमारे 
क्षेत्रीय प्रभारी
अहमदाबाद 
मार्डिया प्लाज़ा, ए-विंग, छठी मंजिल, सीजी रोड, राष्ट्रीय हथकरघा निगम के पास, अहमदाबाद, गुजरात, पिन कोडः 380006
फोन नं. - +91- +91- 079 - 35333479
ई-मेल - ppwaghmare[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedaahm[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री आर पी नायडू
क्षेत्रीय प्रभारी
तेलंगाना
रूम नं. 908, 9वीं मंजिल, सी.जी.ओ. टावर्स, कावडीगुडा, सिकंदराबाद - 500080
फोन नं. - +91- 040-24745940 /24745947
ई-मेल - rpnaidu[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री आर पी नायडू 
क्षेत्रीय प्रभारी
विशाखापत्तनम 
दूसरी मंजिल, उद्योग भवन कॉम्पलेक्स वी.एम.डी.आर.ए सिरीपुरम सर्कल विशाखापत्तनम -530003 आंध्र प्रदेश
फोन नं. - 0891-2536940 / 2526940
ई-मेल - apedavizag[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री यू धर्मा राव
क्षेत्रीय प्रभारी 
बैंगलुरु 
पहली मंजिल, बीजा भवन बेल्लारी रोड, हेब्बल बैंगलुरु- 560024
फोन नं. - +91- 080-23419272 /29731200 /29731206 
ई-मेल - udharmarao[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री यू धर्मा राव
क्षेत्रीय प्रभारी 
कोच्चि 
कक्ष सं. 4 सी, चौथी मंजिल, 'सुगंधा भवन', मसाला बोर्ड कार्यालय, एन.एच. बाय पास, पलारीवट्टोम पी.ओ कोच्चि- 682025, केरल, भारत
फोन नं. - +91- 0484 - 2987200/2987201 
ई-मेल - udharmarao[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in, apedakochi[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री एस के मंडल
क्षेत्रीय प्रभारी 
कोलकाता (पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड) 
चौथी मंजिल, मयूख भवन, विधान नगर, साल्ट लेक, सेक्टर 2, कोलकाता - 700 091
 
फोन नं. - +91- 033-23378363 
फैक्स +91- 033- 40669291 
ई-मेल - apedakol[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री संदीप साहा 
क्षेत्रीय प्रभारी
श्रीनगर 
पहली मंजिल, रूम नं. 211 और 212, ओल्ड बिल्डिंग (कृषि निदेशालय) एग्रीकल्चर कॉम्प्लैक्स, लाल मंडी, श्रीनगर-190007
जम्मू और कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश)
फोन नं. - +91-0194-3512459 
ई-मेल - sandeep[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री संदीप साहा 
क्षेत्रीय प्रभारी
जम्मू 
पहली मंजिल, रूम नं. 3 और 4, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन बिल्डिंग, (कृषि निदेशालय)
गोल पुली, तलाब तिल्लु, जम्मू-180002
जम्मू और कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश)
फोन नं. - +91-0191-2955645 
ई-मेल - sandeep[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in
श्री संदीप साहा 
क्षेत्रीय प्रभारी
लद्दाख 
डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज़ सेंटर लेह, जिला न्यायालय के पास स्कम्पारी, लेह 194101
लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश)
फोन नं. - +91- 011- 41486013 
ई-मेल - sandeep[AT]apeda[DOT]gov[DOT]in

कार्यालय ज्ञापन सं आर-17(12)/2010- आर.टी.आई, दिनांकित आर.टी.आई, दिनांकित 3 दिसंबर 2010 के अनुसार एम.ओ.सी एंड आई से एपीडा के लिए एक “पारदर्शिता अधिकारी” को नामांकित किया गया है

नामपदसंपर्क
   

v. आरटीआई के तहत अक्सर मांगी जाने वाली जानकारी की पहचान करने के लिए आरटीआई में समृद्ध अनुभव रखने वाले पीआईओ/एफएए की समिति

(क) गठन की तिथि (12/08/2024)

(ख) अधिकारियों के नाम और पदनाम (संलग्न कार्यालय आदेश)

6. अपनी पहल से इस जानकारी को उपलब्ध किया गया है

6.1 उत्पाद/ जानकारी को उपलब्ध किया गया है ताकि जानकारी प्राप्त करने के लिए जनता के पास आर.टी.आई अधिनियम के उपयोग करने का न्यूनतम उपाय हो।

सभी संबंधित दस्तावेज़ एपीडा की वेबसाइट www.apeda.gov.in पर उपलब्ध हैं।