गैर बासमती चावल

बासमती चावल के अतिरिक्त अन्य चावल की किस्में गैर बासमती चावल कहलाती हैं। यह बताया गया है कि विश्व में चावल की दस हज़ार किस्में हैं और जिसकी अधिकतम संख्या भारत में पाई जाती है।


भारततथ्य एवंआंकड़े :
देश ने वर्ष 2022-23 के दौरान विश्व को 51,088.72 करोड़ रुपए / 6,355.74 अमरीकी मिलियन अमरीकी डॉलर की कीमत के 1,30,95,130.21 मीट्रिक टन बासमती चावल का निर्यात किया है।


प्रमुख निर्यात गंतव्य (2022-23) :बेनिन, चीन, सेनेगल, कोत दिव्वार और टोगो।