विविध निर्मित उत्पाद
प्रसंस्कृत खाद्य में विविध तैयार उत्पादों में सूखे सूप, शोरबा तथा तैयार उत्पाद, शीतल पेय, आइस क़्रीम और अन्य खाद्य आइस, सॅास एवं कैचअप, पान मसाला, पान सुपारी, मिनरल वाटर, माल्ट, कस्टर्ड पाउडर, नीम्बू का शरबत आदि शामिल है।

इस उप-शीर्ष के तहत वैयक्तिक उत्पाद इस प्रकार से हैंः

सूखे सूप व शोरबा व तैयार करना
शीतल पेय सान्द्र
आइस क्रीम और अन्य खाद्य आइस
सॉस और कैचअप
पान मसाला
पान सुपारी
मिनरल वाटर
माल्ट
कस्टर्ड पाउडर
नींबू का शरबत

भारत तथ्य और आकड़ें :
वर्ष 2022-23 के दौरान, भारत ने विश्वभर में 826,382.62 मीट्रिक टन विविध तैयार खाद्य उत्पादों का निर्यात किया जिसका मूल्य 8,889.18 करोड़ रूपए / 1,106.42 अमरीकी मिलियन अमरीकी डॉलर था।


प्रमुख निर्यात गंतव्य (2022-23): संयुक्त राज्य अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया नेपाल और ऑस्ट्रेलिया।